श्री विद्या कल्याण मानव फाउंडेशन एक पंजीकृत न्यास है जो अपना लक्ष्य “अमन्त्रमअक्षरं नास्ति, नास्ति मूलमनौषधम् । अयोग्यः पुरुषो नास्ति, योजकस्तत्र दुर्लभः” की भावना के साथ सेवा को मूल मंत्र मानकर विगत तीन वर्षों से “सर्वभूत हिते रत:” की भावना के साथ जुटा हुआ है। सेवा की उसी कड़ी में आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने तथा आधुनिकतम तकनीक का कुशलतम उपयोग के साथ त्रीव विकास में सम्मलित होने के उद्देश्य से “श्री विद्या मानव कल्याण फाउंडेशन” के द्वारा पूर्णस्वायत्तता के साथ विकास करने हेतु “अति प्रभावशाली युवा” नाम से इस उपक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है जो युवाओं को ज्ञान, तकनीक कौशल और लक्ष्य के साथ विकास के पथ पर चलने हेतु प्रेरित करेगा तथा संसाधन और तत संबधी परामर्श भी सुनिश्चित करेगा l